आज अलीगढ़ आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Aligarh News - सुबह 10.15 बजे राजकीय वायुयान से धनीपुर हवाई अड्डे पर करेंगे लैंड सिंघारपुर मथुरा

सुबह 10.15 बजे राजकीय वायुयान से धनीपुर हवाई अड्डे पर करेंगे लैंड सिंघारपुर मथुरा रोड पर सुबह 11 बजे माधव सम्मेलन केंद्र का करेंगे लोकार्पण
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सोमवार को अलीगढ़ आएंगे। डिप्टी सीएम राजकीय वायुयान से सुबह 10.15 बजे धनीपुर हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे। यहां से सुभाष गुप्ता लिटिल के हाजीपुर चौहट्टा आगरा रोड नवीन आवासीय गोवंश चिकित्सा केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे सीबी गुप्ता सरस्वती विद्या पीठ मथुरा रोड सिंघारपुर में माधव सम्मेलन केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मथुरा रोड सिंघारपुर में करीब दो घंटे रुकेंगे। यहां से दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और इसके बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। दोपहर दो बजे धनीपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। अलीगढ़ धनीपुर हवाई अड्डे से दोपहर 2.15 बजे दिल्ली एअरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर विभागीय अफसर अवकाश वाले दिन भी तैयारियों में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।