Teenager Fabricates Robbery Story After Losing Money in Online Game ऑनलाइन ट्रेडिंग एप में हराने के बाद रच दी लूट की कहानी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeenager Fabricates Robbery Story After Losing Money in Online Game

ऑनलाइन ट्रेडिंग एप में हराने के बाद रच दी लूट की कहानी

Basti News - बस्ती, हिटी। लालगंज थानाक्षेत्र के उमा महेश्वर महाविद्यालय भोगीपुर तिराहे पर किशोर के

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 14 April 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ट्रेडिंग एप में हराने के बाद रच दी लूट की कहानी

बस्ती, हिटी। लालगंज थानाक्षेत्र के उमा महेश्वर महाविद्यालय भोगीपुर तिराहे पर किशोर के साथ दस हजार रुपये की लूट की घटना फर्जी निकली। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने रविवार को घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की सूचना देने वाले नौना गांव निवासी किशोर ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप में गेम खेला था, जिसमें वह काफी पैसे हार गया था। इसी पैसे को लौटने के लिए उसने बैंक में जमा करने के लिए मिले दस हजार रुपये की लूट की झूठी कहानी रच डाली। पुलिस जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई।

नौना गांव किशोर बाइक से देईसाड़ बाजार जा रहा था। किशोर के अनुसार उसकी शर्ट की ऊपरी जेब में 10 हजार रुपये थे। वह घर से रुपये लेकर अपने पिता के खाते में डालने के लिए बैंक जा रहा था। वह उमा महेश्वर महाविद्यालय पहुंचा ही था कि पीछे से बिना नंबर की दो बाइक चार लोग आए। बाइक को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। मारपीट कर जेब से रुपये छीन लिया। छीनाझपटी में उसकी जेब फट गई और मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया था। पुलिस जांच में लूट की घटना फर्जी निकली। ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के गेम में पैसे हराने के कारण किशोर ने लूट की मनगढ़त कहानी रच डाली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।