Tragic Accident Claims Life of Young Man Returning Home from In-laws in Jahangirganj ससुराल से लौट रहे युवक को पिकअप वाहन ने रौंदा, मौत, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTragic Accident Claims Life of Young Man Returning Home from In-laws in Jahangirganj

ससुराल से लौट रहे युवक को पिकअप वाहन ने रौंदा, मौत

Ambedkar-nagar News - दर्दनाक जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास हुआ हादसा पत्नी व बच्चों को

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 26 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल से लौट रहे युवक को पिकअप वाहन ने रौंदा, मौत

दर्दनाक जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास हुआ हादसा

पत्नी व बच्चों को ससुराल छोड़कर घर लौट रहा था युवक

जहांगीरगंज, संवाददाता। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में पत्नी को ससुराल छोड़ कर घर लौट रहे युवक की बाइक को अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर के इब्राहिमपुर कुसमा गांव निवासी शिवकुमार (29) पुत्र निर्मोही की ससुराल जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ऊंचेपुर गांव में है। बताया जाता है कि शनिवार को वह अपनी पत्नी अंजली (26) एवं बेटियों आराध्या (5) व पीहू (3) को ससुराल छोड़ने आया था। उन्हें छोड़कर वह आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए जहांगीरगंज आया। जहांगीरगंज से पुन: वापस कागज लेने के लिए ससुराल लौटने के दौरान जैसे ही वह महमदपुर बाजार के निकट पहुंचा था कि सामने से तेज गति से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिवकुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फरार पिकअप की तलाश की जा रही है।

पत्नी समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

ससुराल आए युवक की मौत से उसकी पत्नी और नन्हें मुन्ने बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी अंजली ने जैसे ही पति की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनी पछाड़ कर गिर पड़ी। उसके करुण क्रंदन से मायके में मातम छा गया। बेटी आराध्या और पीहू दोनों ही मां को रोते देख रो रही थीं। मायके में हर कोई बेटी के विधवा होने से अफसोस में नजर आया। सूचना पर पहुंचे ससुराल वालों का भी रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।