ग्राम पंचायत लोक विमर्श कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए
Ambedkar-nagar News - अमबेडकरनगर के जलालपुर विकास खंड के गुवापाकड़ में जन शिक्षण केन्द्र द्वारा पंचायती राज अधिनियम पर आधारित शोध कार्य के लिए ग्राम पंचायत लोक विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विमर्श का उद्देश्य पंचायत...

अमबेडकरनगर, संवाददाता। जलालपुर विकास खंड के गुवापाकड़ में जन शिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में तीसरी सरकार अभियान के तहत पंचायती राज अधिनियम पर आधारित शोध कार्य के संबंध में ग्राम पंचायत लोक विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शोध कार्य इंडिया पंचायत फाउंडेशन के सहयोग से पंच परमेश्वर विध्यापीठ के द्वारा किया जा रहा है। विमर्श कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने गहनता से चर्चा कर अपने-अपने विचार साझा किए। इससे पूर्व ग्राम सभा पर लोक विमर्श आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत लोक विमर्श के समन्यक पुष्पा पाल ने बताया कि इस विमर्श के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्राम सभा के सम्मानित नागरिकों, प्रतिनिधियों को विभिन्न राज्यों में ग्राम पंचायत के कार्य एवं व्यवहार से संबंधित प्रावधानों और नीतिगत शिफारिशों के बारे में सूचना प्रदान करना एवं ग्राम पंचायत से संबंधित विषयों पर सामूहिक चर्चा के द्वारा लोकमत तैयार करना है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान माया देवी, वार्ड के सदस्य राकेश कुमार, अनिल कुमार, निर्मला व अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।