Bride Evicted Over Dowry Demand Police File Case Against Husband and Family दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांगने में पति समेत पांच पर केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBride Evicted Over Dowry Demand Police File Case Against Husband and Family

दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांगने में पति समेत पांच पर केस

Amroha News - दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति अनुज और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पारुल अपने पिता के घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 11 May 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांगने में पति समेत पांच पर केस

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव धनौरी मीर निवासी विजयपाल सिंह ने अपनी बेटी पारुल की शादी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले अनुज कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग पारुल को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मायके से पांच लाख रुपये और कार दिलाने का दबाव बनाते थे। 29 जुलाई को ससुराल वालों ने पारुल को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में पिता के घर में रहती है।

दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठी लेकिन विवाद का कोई हल नहीं निकल सका। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में पति समेत नरेश, सुनीता, अनुज, आदित्य और श्वेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।