Cousin s Betrayal Leads to Brutal Attack Over Land Dispute in Amroha धोखा देकर खेत पर बुलाया, हमला करने में तहेरे भाई समेत परिवार के चार लोगों पर केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCousin s Betrayal Leads to Brutal Attack Over Land Dispute in Amroha

धोखा देकर खेत पर बुलाया, हमला करने में तहेरे भाई समेत परिवार के चार लोगों पर केस

Amroha News - अमरोहा के जलालपुर घना गांव में तहेरे भाई ने धोखे से ऋषिपाल को खेत पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद परिवार के सदस्यों ने मिलकर ऋषिपाल पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
धोखा देकर खेत पर बुलाया, हमला करने में तहेरे भाई समेत परिवार के चार लोगों पर केस

पैमाइश कराने का झांसा देकर तहेरे भाई ने धोखे से खेत पर बुला लिया। वहां पहले से लाठी-डंडे और गंडासा लेकर घात लगाए बैठे परिवार के लोगों के साथ मिलकर अचानक हमला बोल दिया। हमलवारों ने युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर डाला। पुलिस ने मामले में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर घना की है। यहां पर किसान अन्नू सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे ऋषिपाल के मुताबिक उनका तहेरे भाई सीताराम से खेत की जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। आरोप है कि 27 अप्रैल की सुबह सीताराम ने नपाई कराने की बात कहकर ऋषिपाल को धोखे से खेत पर बुला लिया। वहां सीताराम के अलावा उसकी मां कलावती, भाई नरेंद्र व भतीजा केशव लाठी-डंडे और गंडासा लिए हुए पहले से मौजूद थे। आरोप है कि चारों ने मिलकर हमला कर ऋषिपाल को घायल कर दिया। झगड़े की सूचना मिलने पर छोटा भाई सुनील खेत पर पहुंचा तो ऋषिपाल ने वहां से भागकर आरोपियों से अपनी जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि घायल ऋषिपाल का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं। खेती की जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद है। मामले में आरोपी सीताराम, कलावती, नरेंद्र व केशव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।