Farmers Day Meeting DM Nidhi Gupta Addresses Key Issues Like Electricity Water and Crop Damage किसान दिवस में उठा बिजली, पानी संग गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Day Meeting DM Nidhi Gupta Addresses Key Issues Like Electricity Water and Crop Damage

किसान दिवस में उठा बिजली, पानी संग गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने बिजली, पानी, सड़क, नलकूप

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 17 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
किसान दिवस में उठा बिजली, पानी संग गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा

डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने बिजली, पानी, सड़क, नलकूप, गन्ना मूल्य भुगतान, नमामि गंगे समेत अन्य शिकायतों को उठाया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। किसानों ने बताया कि छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, निजात दिलाई जाए। आरोप लगाया कि गोल्ड क्रेडिट कार्ड पर बैक नौ प्रतिशत चार्ज वसूल रहे हैं। डीएम ने लीड बैंक मैनेजर को बैंक संबंधी किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ किसानों को दिलाया जाए। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि गन्ना मूल्य भुगतान समय से किया जाए। विद्युत ट्रांसफर खराब होने, बिजली तार टूटने व जर्जर खंभों को दुरुस्त कराने की मांग भी किसानों ने उठाई। किसानों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में निवास करें ताकि समस्या होने पर उनसे आसानी मिला जा सके। डीएम ने विद्युत विभाग के लाईनमैन समेत भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। कहा शासन की मंशा है कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस दौरान सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, उप निदेशक कृषि रामप्रवेश, जिला कृषि अधिकारी बब्लू सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व भाकियू नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।