जुबिलेंट प्रीमियर लीग में जुबिलेंट चैलेंजर वन रही विजेता
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। जुबिलेंट प्रीमियर लीग (जेपीएल-2025) का पहला मैच जुबिलेंट चैलेंजर वन की टीम ने जुबिलेंट रॉयल वन की टीम को 28 रनों से हराया। विजेता

जुबिलेंट प्रीमियर लीग (जेपीएल-2025) का पहला मैच जुबिलेंट चैलेंजर वन की टीम ने जुबिलेंट रॉयल वन की टीम को 28 रनों से हराया। विजेता टीम के खिलाड़ी मोहित कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए। रविवार को स्थानीय सादुल्लापुर मार्ग स्थित जुबिलेंट की सैकेंड कालोनी के खेल मैदान पर पहली पाली का मैच जुबिलेंट चैलेंजर वन व जुबिलेंट रॉयल वन की टीम के बीच खेला गया। जुबिलेंट के यूनिट हेड विनोद झा, निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित, एचआर हेड मनोज शर्मा, एकाउंट हेड विनय शुक्ला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर मैदान में उतरी जुबिलेंट चेलेंजर वन की टीम ने 164 रन बनाए।
इसमें टीम के कप्तान सतेंद्र कुमार चौधरी ने 36 रन का योगदान रहा जबकि मोहित कुमार ने चार चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए। जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जुबिलेंट रॉयल वन की टीम मात्र 136 रनों पर सिमट गई। इसमें टीम के कप्तान रितिक विश्नोई ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। धीरज सिंह व अंकित तोमर 29 रन पर सिमट गए। समापन पर एचआर मैनेजर कपिल जोशी ने विजेता टीम के खिलाड़ी मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। स्कोरर सनी प्रताप सिंह रहे जबकि अंपायर की भूमिका विष्णु राणा व सुमित कुमार ने निभाई। इस दौरान मैदान एवं मैच प्रबंधन समिति के सुनील तिवारी, रविंद्र देवल, अनंत चौहान, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।