Municipality Constructs Kalyan Mandap for Affordable Weddings in Amroha लोगों की खुशियों का गवाह बनेगा 3.5 करोड़ से बना पालिका का शादीघर, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMunicipality Constructs Kalyan Mandap for Affordable Weddings in Amroha

लोगों की खुशियों का गवाह बनेगा 3.5 करोड़ से बना पालिका का शादीघर

Amroha News - अमरोहा में नगर पालिका ने दाऊद सराय रोड पर कल्याण मंडप का निर्माण किया है, जो आम लोगों को कम खर्च में शादी, पारिवारिक आयोजन के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा। इस पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। जल्द ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 5 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
लोगों की खुशियों का गवाह बनेगा 3.5 करोड़ से बना पालिका का शादीघर

अमरोहा, संवाददाता। आम लोगों को कम खर्च में मंडप, हॉल, गैलरी, किचन के साथ ऊपरी मंजिल में मेहमानों के ठहरने के लिए कमरों की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में नगर पालिका ने पंजू सराय में दाऊद सराय रोड पर अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन पर कल्याण मंडप नाम से शादीघर का निर्माण कराया है। करीब 3.5 करोड़ की लागत बनकर तैयार हुए शादी हाल में ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। जल्द ही सीएंडडीएस के हस्तांरित किए जाने के बाद पालिका इसका संचालन करेगी। बड़े शहरों की तर्ज पर नगर पालिका ने मैरिज हॉल का निर्माण कराया है। इसमें शहरवासियों को कम खर्च में शहर के निजी शादीघरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

ईओ डा. बृजेश कुमार ने बताया कि शहर के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण की कवायद में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत चेयरपर्सन शशि जैन ने बड़े शहरों की तर्ज पर आम लोगों के घरों पर होने वाले शादी-ब्याह, पारिवारिक आयोजन आदि की कम खर्च में सहूलियत के लिए शासन को कल्याण मंडप का प्रस्ताव भेजा था। शासन की स्वीकृति के बाद सीमा विस्तारित क्षेत्र में जमीन की तलाश की गई। इसके बाद बीते दिनों पंजू सराय में दाऊद सराय रोड पर अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडप का निर्माण कराया गया। जल निगम की कार्यदायी संस्था जल्द ही शादी हाल को हैंडओवर करेगी। इसके बाद पालिका इसका संचालन करेगी। इस बावत कार्यदायी एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है। शादी हाल के हस्तांतरित किए जाने के बाद शहर के आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। चेयरपर्सन शशि जैन ने बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर नगर के कायाकल्प संग सौंदर्यीकरण की कवायद के बीच शहर के आम लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को नगर पालिका ने कदम बढ़ाया है। इसमें आम लोगों से सुझाव भी मांगे गए हैं। ताकि सभी के सहयोग से शहर का सर्वांगीण विकास किया जा सके। शहर को और अधिक बेहतर, सुंदर और स्मार्ट बनाने में सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।