गंगा स्नान के लिए गई एक महिला की हादसे में मौत
Amroha News - बछरायूं/मंडी धनौरा। गंगा स्नान कर वापस लौटते वक्त हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार

गंगा स्नान कर वापस लौटते वक्त हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के थाना क्षेत्र के गांव सुजमना निवासी शीलू अपनी 40 वर्षीय पत्नी विमला के साथ बाइक पर सवार होकर गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में गंगा स्नान के लिए गया था। वहां से वापस लौटते वक्त बिजनौर स्टेट हाईवे पर गांव जोगीपुरा के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में दंपति समेत दूसरी बाइक पर सवार बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर निवासी राहुल भी घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए मंडी धनौरा सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद विमला को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में महिला की मौत हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं दूसरा हादसा मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में फीना मार्ग पर हुआ। यहां बृजघाट से गंगा स्नान कर पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में अपने गांव नगली सैदपुर लौट रही महिला राकेश देवी अचानक संतुलन बिगड़ने पर बाइक से गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते उन्हें सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।