सावधान! सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो हो जाएगी दिक्कत; पूरे प्रदेश में शुरू हुआ अभियान
- परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सभी जिलों के आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन और यात्री कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जहां भी वाहन सड़क पर खड़ा मिले, उनका चालान कर दिया जाए। अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन ने इस सम्बन्ध में सभी को पत्र भी भेजा है।

यातायात नियमों को ताक पर रखने और सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्क कर देने वाले सावधान हो जाएं। अब ये आदत महंगी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त होते ही परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में शनिवार को सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। लखनऊ, कानपुर-प्रयागराज मार्ग, बागपत,अम्बेडरकरनगर, चंदौली, गाजीपुर, बाराबंकी, संतकबीरनगर, आगरा, कानपुर देहात,सिद्धार्थनगर, गोण्डा,कुशीनगर, मेरठ, सोनभद्र, वाराणसी समेत कई जिलों में सख्ती से अभियान चला।
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सभी जिलों के आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन और यात्री कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जहां भी वाहन सड़क पर खड़ा मिले, उनका चालान कर दिया जाए। अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन एके सिंह ने इस सम्बन्ध में सभी को पत्र भी भेजा है। पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से होने वाले हादसों को लेकर चिंता जतायी है। साथ ही उन्होंने अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। इसके बाद ही सभी जिलों में कार्रवाई शुरू कर दी गई। परिवहन आयुक्त ने शनिवार शाम को इस सम्बन्ध में सभी जिलों से अपनी रिपोर्ट भी भेजने को कहा है। यह अभियान 28 फरवरी तक लगातार चलाने को कहा गया है।
सड़क पर ट्रक-ट्रॉली खड़ी मिली तो एफआईआर दर्ज होगी
सड़क किनारे खड़े होने वाले ट्रक-ट्रॉली से होने वाले हादसों को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब महाकुम्भ मेला चलने तक अगर सड़कों पर ट्रक,ट्रैक्टर व ट्रॉली खड़ी मिलती है तो उसे तुरन्त सीज कर दिया जाएगा। साथ ही गाड़ी मालिक व ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। शासन ने शनिवार को इस सम्बन्ध में यह आदेश प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, डीएम और एसपी को भेजा है।
पिछले कुछ दिनों पर मुख्य मार्ग व हाइवे पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से कई हादसे हुए जिसमें कई लोगों की जान गई। इस समय महाकुम्भ मेला के लिए हर मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों का 24 घंटे आवागमन हो रहा है। वाराणसी में सड़क पर खड़ी ट्रक से हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके बाद ही सख्ती के आदेश दिए गए। सभी जिलों के मुखिया को भेजे गए आदेश मे कहा गया है कि इसको लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
अगर कहीं पर जांच में हीलाहवाली पाई जाती है तो सम्बन्धित अफसर और पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। महाकुम्भ मेला चलने तक अभियान चलाकर इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही हाईवे पर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। अफसरों को कहा गया है कि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर रास्ते में कोई वाहन खराब हो जाता है तो उसे तुरन्त मुख्य मार्ग से हटवाया जाए ताकि मार्ग पर अवरोध न हो।