संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव
Ayodhya News - मिल्कीपुर के लिलहा रसूलपुर गांव में 25 वर्षीय जसीम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि जसीम के दादा देवगांव से लौटे तो यह दृश्य देखा। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां...

मिल्कीपुर,संवाददाता। कुमारगंज थाना क्षेत्र पुलिस चौकी देवगांव अंतर्गत लिलहा रसूलपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फंदे से लटकता शव मिलने से परिजनों मे कोहराम मच गया। रविवार की दोपहर जसीम पुत्र वसीम उम्र 25 वर्ष का शव घर के कमरे में फन्दे के सहारे लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक के दादा नसीम देवगांव गए थे जब वह घर लौटे तो देखा कि उनका नाती फंदे से लटका हुआ है,देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। आनन,फानन में परिजनों ने युवक को फंदे से उतार कर इलाज के लिए सौ सैय्या चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां पर डाक्टर प्रवीण बरनवाल ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।