गाड़ी में हनुमान जी की मूर्ति देखकर भड़क गए थे आजम खां, यूपी के पूर्व डीजीपी ने क्या-क्या बताया
- यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि आजम खां को दिखाई दिया कि ड्राइवर ने गाड़ी में छोटी सी हनुमान जी की मूर्ति लगाई हुई है। इस पर उन्होंने आपत्ति कर दी, लेकिन मैंने साफ कर दिया कि वह मूर्ति गाड़ी से नहीं हटेगी।

यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने आजम खां को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे आजम खां ने इस बात पर आपत्ति कर दी थी कि उनकी (विक्रम सिंह की) कार में हनुमान जी की मूर्ति लगी है। इस पर आजम काफी भड़क गए, लेकिन फिर भी वह मूर्ति गाड़ी से नहीं हटी।
आजम खां से तकरार पर विक्रम सिंह ने ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ पॉडकास्ट में कहा, ''मैं सिर्फ लीगल काम करता था। उन लोगों के लिए इन्कन्विनिएंट था मैं। आजम खां को दिखाई दिया कि ड्राइवर ने गाड़ी में छोटी सी हनुमान जी की मूर्ति लगाई हुई है। इस पर मैंने कहा कि यह हटेगी नहीं, मैंने साफ कर दिया कि आपकी आपत्ति पर वह हट जाए, तो ऐसा नहीं होगा। यह गाड़ी मेरे पूर्व अधिकारी की थी। जिस तरह की थी, उसी तरह की मुझे भी मिली। मैंने सीट कवर या उसकी एक्सेसरीज तक नहीं बदलवाई। मैंने ड्राइवर से हनुमान जी मूर्ति को हटाने के लिए मना कर दिया।''
वहीं, मुख्तार अंसारी और योगी आदित्यनाथ को लेकर तनाव की घटना पर भी यूपी के पूर्व डीजीपी ने बात की। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और मऊ की यह बात है। योगी आदित्यनाथ अपना जुलूस लेकर जा रहे थे। मुख्तार और उसके गिरोह ने आक्रमण करने की कोशिश की। जैसे सीरिया में खटारा बसों को खींचकर वहां खड़े कर देते हैं और उसमें आग लगा देते हैं, ताकि भागने के सारे रास्ते बंद हो जाएं। इससे दो तीन कार घिर जाती हैं। अगर आदमी बाहर निकलेगा तो स्नाइपर या शार्पशूटर उन्हें मार देते हैं। ऐसे ही हमले की साजिश थी।
उन्होंने आगे कहा, ''जब मुझे पता चला कि दंगा हो गया है तो मैंने एसपी को फोन करके उन्हें भेजा और कहा कि तब तक उसे कंट्रोल कर लीजिए, मैं हेलीकॉप्टर लेकर आ रहा हूं। वरना मैं ऐसी कार्रवाई करूंगा कि आप जनरल डायर को भूल जाएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर और कमांडों को मैंने तैयार करवाया। इतने तेवर देखने के बाद किसी की हिम्मत नहीं हुई कि अपने मंसूबे पूरे करें। हालात कंट्रोल हुए और हथियारों को भी बरामद कर लिया गया।''