विधानसभा में युवा संसद में जिले की बेटी ने लहराया परचम
Azamgarh News - आजमगढ़ की अंजलि यादव ने विधानसभा में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम में स्पीच देकर जिले का नाम रोशन किया। बीकॉम की छात्रा अंजलि ने वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर गंभीर विचार प्रस्तुत किए। उसने सीएम योगी और...

आजमगढ़,संवाददाता। जिले की होनहार बेटी अंजलि यादव ने विधानसभा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विकसित भारत कार्यक्रम में सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष स्पीच देकर जिले का परचम लहराया। राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया गया था। महोत्सव में प्रदेश के कई युवाओं को स्पीच देने के लिए चुना गया था। इसमें जिले के बिलरियागंज ब्लाक के मैगापुर गांव निवासी रामकुमार यादव की पौत्री अंजलि यादव भी शामिल रही है।
अंजलि यादव नगर के शिब्ली कालेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा है। विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत अंजलि यादव का चयन वाराणसी जोनल में प्रतिभाग करने के लिए हुआ। यूपी कॉलेज वाराणसी में 20 व 21 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर गंभीर विचार रखते हुए उसने अपना स्थान बनाया। अंजलि यादव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यूपी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष के सामने गंभीर विषयों पर फर्राटेदार अंग्रेजी में विचार रखते हुए संविधान में जनता को दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ, नागरिकों के कर्तव्य पर भी जोरदार स्पीच दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।