शार्ट सर्किट से लगी आग, 12 बीघा गेहूं की फसल जली
Azamgarh News - मिल्कीपुर के बस्ती चक गुलरा गांव में शनिवार शाम एक बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं की 12 बीघा फसल जल गई। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची। लटकते बिजली के तारों...

मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बस्ती चक गुलरा गांव में शनिवार की शाम बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। जिससे 12 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी।
बिजली के लटक रहे ढीले तार क्षेत्र में किसानों के लिए आफत बने हुए हैं। पवई थाना क्षेत्र के बागबहार विद्युत उपकेंद्र के पास बस्ती चक गुलरा गांव में बिजली का तार लटक रहा था। हवा चलने पर तार आपस में सट गए। जिससे निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किसान आग बुझाने में जुट गए। पानी के साथ ही लोग लाठी डंडा से पीट कर आग को बुझा रहे थे। करीब एक घंटे में लोगों ने आग पर काबू पाया। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। आग से रोशन, सिद्धार्थ, गुलाब, तीरथ, रकेश, रामदीन सहित करीब 10 किसानों के 12 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।