बच्चों को भी गोली मारने में नहीं कांपे योगेश रोहिला के हाथ, खुद उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार
- पुलिस द्वारा पूछताछ में भाजपा नेता योगेश रोहिला बोला कि पत्नी ही मर जाती तो तीन बच्चों का क्या करता। पत्नी पर गोली चलाने और तीन बच्चों की हत्या करने का जरा भी पछतावा नहीं है। आरोपी बोला कि पत्नी के गलत संबंधों को लेकर वह मानसिक तनाव में था।

Saharanpur Hatyakand: सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में पत्नी और दो मासूम बेटों और एक बेटी पर गोली चलाते समय हत्यारोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला का दिल जरा भी नहीं पसीजा। उसके हाथ जरा भी नहीं कांपे। उसने अपने ही हाथों अपना खुशियों भरा संसार उजाड़ दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में योगेश बोला कि पत्नी ही मर जाती तो तीन बच्चों का क्या करता। पत्नी पर गोली चलाने और तीन बच्चों की हत्या करने का जरा भी पछतावा नहीं है। आरोपी बोला कि पत्नी के गलत संबंधों को लेकर वह मानसिक तनाव में था।
कोतवाली गंगोह पुलिस ने सांगाठेड़ा से ही हत्यारोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली। आरोपी ने पहले अपनी 40 वर्षीय पत्नी पर गोली चलाई। इसके बाद 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, पांच वर्षीय बेटे शिवांश और छह वर्षीय बेटे देवांश के सिर में गोली मारी है। सुनियोजित तरीके से चारों के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई। ताकि न ही पत्नी बच सके और न ही तीनों बच्चों की जान बच पाए। तीन बच्चों की मौत हो गई, लेकिन पत्नी नेहा की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। पत्नी के सिर और बाजू में भी गोली लगी है।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, जहां पर आरोपी से पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक अधिकारियों के समक्ष पूछताछ में योगेश बोला कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे, जिसकों लेकर वह मानसिक तनाव में चल रहा था। पत्नी को कई बार समझाया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। इसको लेकर आए दिन परिवार में झगड़ा होता था। पुलिस ने पूछा कि पत्नी को मारना था तो बच्चों पर गोली क्यों चलाई। इस पर जवाब दिया कि जब पत्नी मर जाती तो बच्चों को क्या करता। आरोपी को जघन्य वारदात को अंजाम देने का जरा भी पछतावा नहीं है। तीन बच्चों की हत्या करते उसका दिल नहीं पसीजा।
खुशियों भरे संसार में खून के छीटें, कांपे नहीं योगेश के हाथ
क्या कोई ऐसा भी करता है। पिता तो परिवार का वट वृक्ष होता है। अपने परिवार का लालन-पालन करता है। बच्चों के लिए वह अपना जीवन होम कर देता है। लेकिन गंगोह में शक ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। भाजपा नेता पर ऐसा खूनी जुनून सवार हुआ कि उसने अपने तीन मासूमों के सिर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जान ले ली। पत्नी की भी हालत गंभीर है। दांपत्य जीवन में आ रही यह दरार सोचने पर मजबूर करती है।
नहीं जले चूल्हे, गांव में पसरा मातम, मचा कोहराम
तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं, ग्रामीण भी गमजदा है। योगेश कुमार के परिवार को सांत्वना देने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं, गांव में मातम पसरा रहा और चूल्हे तक नहीं जले हैं। आरोपी के अन्य रिश्तेदार भी गांव में पहुंच गए थे, जिनका रो-रोककर बुराहाल हो गया है। आरोपी के चचेरे भाई अक्षय ने बताया कि योगेश रोहिला मानसिक तनाव में था और भाभी पर शक करता था।
इमरान मसूद ने जताया दुख
घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक देहात से लेकर शहर तक इसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने रोहिला परिवार का फोटो पोस्ट करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। लिखा कि उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की कामना करा हूं, परमात्मा से प्रार्थना है कि वह इस दुख को सहने के लिए परिवार को साहस दे और मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। जनपद में इतनी बड़ी घटना लोगों के गले नहीं उतर रही है, लोगों को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। एक नेता द्वारा खुद ही पूरे परिवार को खत्म करना हजम होने वाली बात नहीं है। लेकिन हत्यारोपी ने खुद ही पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।
लोगों से बचा ले गई पुलिस
योगेश घर में ही मौजूद था और दरवाजा बंद किए हुआ था। इसी दौरान कोतवाली गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में योगेश रोहिला के घर बाहर भीड़ बढ़ती चली गई। ग्रामीणों में योगेश के खिलाफ पूरा गुस्सा था। इस वजह से पुलिस घर के दूसरे रास्ते से निकालकर योगेश रोहिला कोतवाली ले गई। पुलिस मुख्य द्वार से योगेश रोहिला को ले जाती तो लोग उसके साथ मारपीट कर देते।
लिखा था-जन्म-जन्म का साथ है तुम्हारा-हमारा
आरोपी योगेश रोहिला फेसबुक पर काफी सक्रिय रहता था। फेसबुक पर योगेश रोहिला नाम से उसकी दो आईडी है। दोनों आईडी पर कभी भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं के संग तो कभी परिवार में पत्नी, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों संग फोटो अपलोड की। जिसको देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार भी करता था। जुलाई व अगस्त 2024 में पत्नी संग अपलोड की गयी दो अलग अलग फोटो में उसने कैप्शन में लिखा है कि जन्म जन्म का साथ है तुम्हारा हमारा... और तेरा साथ है कितना प्यारा सबसे अच्छा सबसे प्यारा आदि। फेसबुक की पोस्ट देखकर दूर तक भी ऐसा मन में नहीं आता कि परिवार में पति-पत्नी के बीच इतनी दूरियां हो चुकी थी कि योगेश एक दिन पूरे परिवार का ही संहार कर देगा।
सहारनपुर हत्याकांड में कब क्या हुआ
दोपहर 01 बजे: सबक कुछ सही था
दोपहर 1: 30 बजे तीनों बच्चे स्कूल से घर आए
दोपहर 01:45 बजे योगेश का पत्नी नेहा के बीच विवाद हुआ
दोपहर 02:00 बजे चिल्लाने की आवाज सुनकर चाचा योगेश घर पहुंचे।
दोपहर 02:10 बजे चाचा के बेटे अक्षय को कमरे में बंद कर दिया
दोपहर 02:15 बजे योगेश ने पहली गोली पत्नी, इसके बाद बेटी और दो बेटों के सिर में मारी
दोपहर 02:30 बजे कोतवाली गंगोह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा, लाइसेंसी पिस्टल बरामद की
दोपहर 03:00 बजे एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी देहात सागर जैन मौके पर पहुंचे
दोपहर 3:15 बजे फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए
शाम 04:00 बजे तीनों बच्चों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा, नेहा को हायर सेंटर रेफर किया
शाम 4:25 बजे रिश्तेदार योगेश के घर पहुंच गए और कोहराम मच गया
शाम 06: 00 बजे नेहा के मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
शाम 07 बजे: गांव सांगाठेड़ा में पुलिस फोर्स तैनात किया
राम 09:00 बजे जिला अस्पताल में शवों का पंचायतनामा भरा गया