तीसरे दिन भी नहीं मिली गंगा में डूबी राजस्थान की बच्ची
Badaun News - उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के दिन 9 वर्षीय बच्ची परी शर्मा गंगा में डूब गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ और 20 गोताखोर लगातार तलाश कर...

उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने आई राजस्थान की 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूब गई थी। डूबने की घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्ची की तलाश में एसडीआरएफ की टीम के साथ करीब 20 गोताखोर लगाए गए हैं, जो लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। राजस्थान के धौलपुर जिले के थाना कस्बा मनिया के रहने वाले भूरे शर्मा के परिवार के साथ घटी। भूरे शर्मा बैसाखी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए कछला घाट आए थे। शाम के समय स्नान करते समय उनकी 9 साल की बेटी परी शर्मा पुल के पास गहरे पानी में डूब गई। डूबने के बाद परिवार और गोताखोरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। थक-हारकर परिवार के सदस्य अपने घर वापस लौट चुके हैं।
एसडीआरएफ और गोताखोरों का मानना है कि गंगा में तेज बहाव के कारण बच्ची काफी दूर तक बह चुकी है, जिससे उसकी तलाश करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि टीम का सर्च अभियान लगातार जारी है और प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्ची का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।