9-Year-Old Girl Drowns in Ganga During Baisakhi Amavasya Search Continues तीसरे दिन भी नहीं मिली गंगा में डूबी राजस्थान की बच्ची, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun News9-Year-Old Girl Drowns in Ganga During Baisakhi Amavasya Search Continues

तीसरे दिन भी नहीं मिली गंगा में डूबी राजस्थान की बच्ची

Badaun News - उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के दिन 9 वर्षीय बच्ची परी शर्मा गंगा में डूब गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ और 20 गोताखोर लगातार तलाश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
तीसरे दिन भी नहीं मिली गंगा में डूबी राजस्थान की बच्ची

उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने आई राजस्थान की 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूब गई थी। डूबने की घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्ची की तलाश में एसडीआरएफ की टीम के साथ करीब 20 गोताखोर लगाए गए हैं, जो लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। राजस्थान के धौलपुर जिले के थाना कस्बा मनिया के रहने वाले भूरे शर्मा के परिवार के साथ घटी। भूरे शर्मा बैसाखी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए कछला घाट आए थे। शाम के समय स्नान करते समय उनकी 9 साल की बेटी परी शर्मा पुल के पास गहरे पानी में डूब गई। डूबने के बाद परिवार और गोताखोरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। थक-हारकर परिवार के सदस्य अपने घर वापस लौट चुके हैं।

एसडीआरएफ और गोताखोरों का मानना है कि गंगा में तेज बहाव के कारण बच्ची काफी दूर तक बह चुकी है, जिससे उसकी तलाश करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि टीम का सर्च अभियान लगातार जारी है और प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्ची का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।