घर से दवा लेने निकले दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक दंपति ने दवा लेने जाते समय पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या का कारण अभी तक...
फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। घर से दवा लेने निकले एक दंपति ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिये। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। अमृतपुर थाने के लीलापुर गांव निवासी 25 वर्षीय शशांक सोलंकी 22 वर्षीय पत्नी अंशु के साथ मंगलवार को घर से राजपुर कस्बे में दवा लेने को निकला था। गांव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बाहर बाग में दंपति ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों ने दोनों के शव को लटकता देखा तो इसकी जानकारी घर वालों को दी। शशांक का शव दुपट्टे से लटका था तो वहीं उसकी पत्नी का शव साड़ी से झूल रहा था। घटना को देखते हुये परिवार के लोग मौके पर दौड़े। जानकारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना से पिता अनिल सोलंकी, मां आस कुमारी, बहन मुस्कान और ममता का रो रोकर बुरा हाल हो गया जिसने भी घटना को लेकर सुना वह गांव के बाहर मौके पर पहुंच गया । ऐसे में बड़ी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ हो गयी। पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेड़ के नीचे एक सौ रुपये का नोट भी पड़ा हुआ पाया गया। सीओ अजय वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला ही सामने आ रहा है। जांच की जा रही है।
घर का इकलौता था शशांक
फर्रुखाबाद। पत्नी अंशु के साथ आत्महत्या करने वाला पति शशांक अपने घर का इकलौता था। उसकी मौत से पिता अनिल सोलंकी, मां आसकुमारी, बहन मुस्कान और ममता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने दोनों को ढांढस बंधाया।मां बोली कि इस तरह की उम्मीद नही थी कि बेटा ऐसे चला जायेगा। यह कहकर उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार की अन्य महिलाओं ने उन्हें संभाला।बोलीं बड़े लाड़ प्यार के साथ बेटे शशांक को पाला था। अब वह मुझे बीच में ही छोड़कर चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।