Iron and Coal Theft Terrorizes CCL Dhori Project Area कल्याणी में लोहा व कोयला चोरों की सक्रियता बढ़ी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIron and Coal Theft Terrorizes CCL Dhori Project Area

कल्याणी में लोहा व कोयला चोरों की सक्रियता बढ़ी

भंडारीदह, प्रतिनिधि।सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना कल्याणी में इन दिनों लोहा एवं कोयला चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 30 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
कल्याणी में लोहा व कोयला चोरों की सक्रियता बढ़ी

भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना कल्याणी में इन दिनों लोहा एवं कोयला चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर कुछ दिनों के अंतराल में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अगर समय रहते इन चोरों पर नकेल नहीं कसा गया तो सीसीएल की संपत्ति को दिन के उजाले में भी चोरी कर लेने में कोई भय नहीं होगा। बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा कल्याणी के वर्कशॉप से कुछ दूरी पर लगे लाखों रुपए के पानी के पाइप की चोरी कर ली गई। कल्याणी वर्कशाप सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जगहों पर सीआईएसएफ की ड्यूटी लगती है बावजूद भी चोरी होना लापरवाही का नतीजा है। कोलियरी क्षेत्र में लोहा एवं कोयला की चोरी की वारदात आये दिन होता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीआईएसएफ अगर चाहे तो चोरी की आतंक को कम किया जा सकता है। सीआईएसएफ कई छोटी बड़ी अपराध को काबू कर पाने में सक्षम हैं लेकिन क्या मजबूरी है की चोरी का ग्राफ घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।