Candle March in Pahalgam CPI ML Demands Justice for Tourists Killed in Attack पहलगाम हमला खुफिया व सुरक्षा तंत्र की विफलता: माले, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCandle March in Pahalgam CPI ML Demands Justice for Tourists Killed in Attack

पहलगाम हमला खुफिया व सुरक्षा तंत्र की विफलता: माले

फुसरो, प्रतिनिधि।पहलगाम हमले में मारे गए सैलानियों की याद में भाकपा माले ने चलकरी के पुरनाडीह से करगली गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 30 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमला खुफिया व सुरक्षा तंत्र की विफलता: माले

फुसरो, प्रतिनिधि। पहलगाम हमले में मारे गए सैलानियों की याद में भाकपा माले ने चलकरी के पुरनाडीह से करगली गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दिया। कैंडल मार्च में कार्यकर्ता पहलगाम घटना के दोषियों को सजा देने, घटना की संसदीय समिति से जांच कराने, सुरक्षा और खुफिया तंत्र की चूक के दोषियों पर कार्रवाई करने जैसे नारे लिखी तख्तियां अपने हाथों में लिए थे। भाकपा माले पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल ने कहा कि आतंकी की कोई धर्म और जाति नहीं है ये मानवता के दुश्मन हैं। इस पर नफरत फैलाने वाली सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के बजाय चुनावी भाषण छोड़कर सख्ती से कार्रवाई करे और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि दुबारा घटना की पुनरावृति न हो। पूरा देश इस फैसले पर एक खड़ा है कि सरकार दोषियों को सजा दे। भाजपा शासन में ही ज्यादातर आतंकी हमले हुए हैं केंद्र सरकार को ये देश की जनता बताना पड़ेगा कि आखिर ऐसा क्यों है। शाखा सचिव बैजनाथ सिंह ने कहा कि घटना की पूर्व जानकारी दिए जाने के बावजूद घटना स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं किया जाना यह गंभीर मामला है। छात्र नेता राज केवट ने सवालिया अंदाज में कहा कि लगभग सभी आतंकी हमले भाजपा सरकार के शासन काल में ही क्यों हुए है। नारायण केवट, रूपलाल केवट, नेपाल सिंह, मकसूद आलम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।