अक्षय तृतीया में जामताड़ा जिले के किसी मंदिर में नहीं होगा बाल विवाह
जामताड़ा,प्रतिनिधि।जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रेन जामताड़ा के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने मंगलवार को जामताड़ा स्टेशन रोड

अक्षय तृतीया में जामताड़ा जिले के किसी मंदिर में नहीं होगा बाल विवाह जामताड़ा,प्रतिनिधि।
जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रेन जामताड़ा के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने मंगलवार को जामताड़ा स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अक्षय तृतीया में जामताड़ा जिले के किसी मंदिर में बाल विवाह नहीं होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए 30 अप्रैल को जामताड़ा थाना क्षेत्रन्तर्गत चंचला मंदिर में धर्मगुरू कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत मंदिर के पुरोहित से संपर्क कर उनसे बाल विवाह की रोकथाम में आवश्यक सहयोग करने की अपील की जाएगी। वहीं बाल विवाह की रोकथाम को लेकर विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कहा कि जेआरसी(जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रेन) 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चला रहा है। जिसके तहत बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में जमीन पर काम कर 250 से भी ज्यादा नागरिक संगठनों का नेटवर्क है। जिसने पिछले वर्ष देशभर में 2.50 लाख से ज्यादा बाल विवाह रूकवाए है। वहीं साल 2023-24 में जामताड़ा जिला में कानूनी हस्तक्षेप एवं परिवार व समुदाय के सहयोग से 341 बाल विवाह रूकवाया गया है। इस दरम्यान अभिभावकों से अंडरटेकिंग ली गई है। वहीं बाल विवाह निषेद्य अधिनियम के तहत दो एफआईआर दर्ज किया गया था। इस अवसर पर बनवासी विकास आश्रम एवं जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रन जामताड़ा के समन्वयक उत्तम कुमार,पंकज कुमार,राजकिशोर यादव,महिला नेत्री साधना गोराई,प्रीति गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे।
फोटो जामताड़ा 01: मंगलवार को जामताड़ा स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस करते बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।