दिव्यांगों ने तहसील में किया प्रदर्शन
Badaun News - भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में पेंशन 1500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने, मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन की मांग की गई। विधानसभा...

भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले दिव्यांगजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। दिव्यांगजनों ने तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष नन्हे यादव ने कहा कि दिव्यागजनों को जो पेंशन अन्य राज्यों में मिल रही है, उसको लागू कर 1500 रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए किया जाए। बिजली कनेक्शन निशुल्क दिया जाए और गैस कनेक्शन दिया जाए। रोडवेज बसों में परिचालकों द्वारा गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर रनवीर, रमेश पाल, ध्यान सिंह, अनिल कुमार यादव, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।