ट्रेन से कटकर युवक की मौत, हुई शिनाख्त
Badaun News - एक अज्ञात युवक की पहचान उसके परिवार द्वारा पोस्टमार्टम हाउस पर की गई। युवक, जो पत्नी की मौत के बाद मानसिक तनाव में था, आठ दिन पहले दिल्ली जाने निकला था। 25 अप्रैल को सिविल लाइंस क्षेत्र में ट्रेन से...

ट्रेन से कटकर हुई अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार वालों ने की है। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। वह घर से आठ दिन पहले दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन न तो दिल्ली पहुंचा और न ही वापस घर आया। तब परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद जानकारी मिली कि अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जब परिवार के लोग पोस्टमार्टम पर पहुंचे तब उसकी पहचान हुई। हादसा 25 अप्रैल को सिविल लाइंस कोतवाली के नेकपुर पावर हाउस के पास हुआ था। यहां ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हुई थी, जिसकी शिनाख्त सोमवार को उझानी कोतवाली के धौरेरा गांव के रहने वाले राजवीर 30 वर्ष पुत्र बृजपाल सिंह के रूप में हुई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे राजवीर के परिवार के लोगों ने उसके कपड़ों और हुलिए से पहचान की। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।