अवकाश के बाद खुले सरकारी कार्यालय
Badaun News - वित्तीय वर्ष के अंत में सरकार ने कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी काम करने का आदेश दिया है। रविवार और ईद के दिन भी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, जिससे अधिकारी-कर्मचारी परेशान हैं। सभी विभागों ने शासन के...

वित्तीय वर्ष का आखिर दौर व दिन हैं इसके चलते सरकार का आदेश कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा है। क्योंकि अवकाश के दिन व त्योहारी अवकाश के दिन भी सरकारी कार्यालय खोल दिये गये हैं। जिससे अधिकारी-कर्मचारी परेशान हैं लेकिन फिर भी कार्यालय खोलकर विभागीय कार्यों को पूरा किया है। शासन-प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए कार्यालयों को खोला गया है। रविवार को हर बार वैसे अवकाश रहता है लेकिन इस रविवार सभी कार्यालय खुले रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन हैं। वित्तीय कार्यों को पूरा करना है इसीलिए कार्यालयों को खोला गया है। रविवार को भी सरकारी अवकाश के बाद भी कार्यालय खुला है वहीं सोमवार को ईद के अवकाश के बाद भी कार्यालय खोले जायेंगे। क्योंकि वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है। इसलिए ईद के त्योहार के दिन भी कार्यालय खोला जायेगा। कर्मचारी ईद के त्योहार को लेकर परेशान हैं लेकिन मजबूरी में कार्यालय खोलकर काम करना पड़ रहा है। कलक्ट्रेट स्थित कोषागार, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, विकास भवन के सभी कार्यालय सहित खोले गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।