History Sheeter Attacks Mother and Son with Sharp Weapons Over Bike Dispute हिस्ट्रीशीटर ने सालों के साथ मिलकर युवक और उसकी मांग पर हमला बोला, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHistory Sheeter Attacks Mother and Son with Sharp Weapons Over Bike Dispute

हिस्ट्रीशीटर ने सालों के साथ मिलकर युवक और उसकी मांग पर हमला बोला

Bagpat News - - रास्ते से बाइक को लेकर हुआ था विवादहिस्ट्रीशीटर ने सालों के साथ मिलकर युवक और उसकी मांग पर हमला बोलाहिस्ट्रीशीटर ने सालों के साथ मिलकर युवक और उसक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
हिस्ट्रीशीटर ने सालों के साथ मिलकर युवक और उसकी मांग पर हमला बोला

रास्ते में खड़ी बाइक हटाने के लिए बोलने पर हिस्ट्रीशीटर ने अपने सालों और साथी बदमाशों के साथ मिलकर मां-बेटे पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को क्षुब्ध परिजन कोतवाली पर पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बंदपुर गांव के रहने वाले शिवकुमार ने बताया कि गत 24 अप्रैल को उसका भतीजा सागर खेत से भूसा लेकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा, तो रास्ते में गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की बाइक खड़ी हुई थी। सागर ने उससे बाइक हटाने के लिए कहा, तो आरोपी ने उस पर हमला बोल दिया। तब तो जैसे-तैसे मामला शांत हो गया। आरोप है कि इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपने ससुर, सालों और साथी बदमाशों को गांव में बुला लिया। इसके बाद वे सभी सागर के घर पर पहुंचे और लाठी-डंड़ों व धारदार हथियारों से सागर पर हमला बोल दिया। बेटे को बचाने के लिए मां अंजू देवी मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया। आरोप है कि इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों के फरार होने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर उसका शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। शनिवार की दोपहर क्षुब्ध परिजन कोतवाली पर पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से दोबारा तहरीर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।