तालाब खुदाई में गड़बड़ी की शिकायत, जांच के आदेश
Bagpat News - बागपत। विकास खण्ड बड़ौत के ग्राम पंचायत बावली में तालाब की खुदाई को लेकर बीडीओ बड़ौत ने जांच के आदेश जारी कर दिए है। जारी पत्र के अनुसार पट्टी देशू के

विकास खण्ड बड़ौत के ग्राम पंचायत बावली में तालाब की खुदाई को लेकर बीडीओ बड़ौत ने जांच के आदेश जारी कर दिए है। जारी पत्र के अनुसार पट्टी देशू के ग्रामीणों ने शिकायत की थी, कि तालाब की सफाई और खुदाई का कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होने की आशंका है। शिकायत मिलने के बाद बीडीओ बड़ौत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन अधिकारियों निर्देश कुमार अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, सत्यवीर सिंह अवर अभियन्ता आरईडी और अनुज कुमार परामर्श अभियन्ता को जांच के लिए निर्देशित किया है। बीडीओ कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तालाब पर हो रहे कार्य की संयुक्त जांच कर विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। बीडीओ ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और जांच रिपोर्ट तत्काल कार्यालय में प्रस्तुत की जाए, ताकि उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।