मुख्य मार्गो पर होगी वाहनों की तकनीकी जांच
Bagpat News - - आरआईशासन स्तर से बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए संभागीय निरीक्षकों को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनाया गया है। अब आरआई सड़कों पर एमवीआई बनकर तकनीकी रूप

शासन स्तर से बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए संभागीय निरीक्षकों को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनाया गया है। अब आरआई सड़कों पर एमवीआई बनकर तकनीकी रूप से वाहनों की जांच करेंगे। एमवीआई बनने से आरआई को प्रवर्तन का अधिकार मिल गया है। इसलिए जिलेभर में वाहनों का चेकिंग अभियान तेज होगा। लापरवाह वाहन स्वामियों पर शिकंजा कसा जाएगा। बागपत जनपद की सड़कों पर ढाई लाख से अधिक वाहन रोजाना डगर तय कर हैं। अब तक आरआई द्वारा कार्यालय में आने वाले वाहनों की फिटनेस व अन्य कामकाज को संभाला जाता था, लेकिन अब इन्हें शासन स्तर से एमवीआई बनाया गया है। अब आरआई के द्वारा परिवहन कार्यालय के साथ ऑन रोड वाहनों की फिटनेस की जांच, पंजीकरण, प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, शराब पीकर वाहन चलाने आदि की जांच की जाएगी। वहीं, आरआई को अब एमवीआई के नाम से जाना जाएगा। वाहनों की मार्गो पर चेकिंग होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। कोई भी वाहन बिना यातायात के नियमों का पालन करते हुए संचालन नहीं कर पाएगा। एमवीआई के द्वारा एक क्लिक के साथ पूरा डाटा वाहन का चेक किया जाएगा। उसी के साथ वाहन पर कार्यवाही की जाएगी। एआरटीओ बाल गोविंद का कहना है कि शासन स्तर से आरआई को एमवीआई बनाया गया है। अब इनके द्वारा कार्यालय के साथ मार्गो पर भी वाहनों की चेकिंग का अधिकार मिल गया है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।