Fatal Accident at Payagpur Bus Stand Victim Dies After Being Hit by Motorcycle बहराइच-दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFatal Accident at Payagpur Bus Stand Victim Dies After Being Hit by Motorcycle

बहराइच-दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

Bahraich News - पयागपुर बस स्टैंड चौराहा पर 10 मार्च को सब्जी खरीदने आए पंचम लाल को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें पहले पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर लखनऊ रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 15 March 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

पयागपुर संवाददाता । पयागपुर बस स्टैंड चौराहा पर सब्जी लेने आए हुए व्यक्ति जो 10 मार्च दुर्घटना में घायल हो गया था जिसकी लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई | घटना के संबंध में मृतक की पत्नी निर्मला देवी ने थाने पर तहरीर दी है कि उनके पति 42 वर्षीय पंचम लाल 10 मार्च की श्शाम को बस स्टैंड चौराहा पर सब्जी खरीदने के लिए आए थे इसी बीच गोंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनको कुचल दिया जिनको प्राथमिक चिकित्सा के लिए पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस की सहायता से ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने बहराइच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया इसके पश्चात बहराइच से लखनऊ के लिए रेफर किया 13 मार्च को जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।