Kavi Sammelan Held at Kisan PG College by Kalam Foundation बीज नफरत की भावनाओं का आओ मिलकर जलाएं होली में, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsKavi Sammelan Held at Kisan PG College by Kalam Foundation

बीज नफरत की भावनाओं का आओ मिलकर जलाएं होली में

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कलाम फाउंडेशन की ओर से किसान पीजी कॉलेज

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 20 March 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
बीज नफरत की भावनाओं का आओ मिलकर जलाएं होली में

बहराइच, संवाददाता। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कलाम फाउंडेशन की ओर से किसान पीजी कॉलेज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक डॉ. मेजर डॉ. एसपी सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

सीतापुर के गीतकार शेखर त्रिपाठी नें पढ़ा जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो, मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो। बाराबंकी के डॉ. ओम शर्मा ने पढ़ा साथ खुशियां मनायें होली में प्रीत के गीत गायें होली में, बीज नफरत की भावनाओं का आओ मिलकर जलाये होली में। बलरामपुर के देवेश मिश्र ने पढ़ा रहो तुम अब कुंवारे ही सगाई मार डालेगी, अभी हो मौज में रहते लुगाई मार डालेगी। बहराइच गीतकार योगेंद्र योगी ने राह निहारूं सांझ सकारे, वृन्दावन के नटखट प्यारे, गोकुल की गलियां पुकारे, सजन ने आ जा यमुना किनारे पढ़ीं।

हास्य एवं व्यंग कवि पीके प्रचंड ने पढ़ा रहे न रंग से वंचित कोई इस बार होली में आओ करें हम रंग की बौछार होली में। फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह बिसेन, प्रदेश अध्यक्ष दिव्या पोरवाल, संरक्षक भागवत शुक्ल, रमेश चंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रसाद आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।