नानपारा में दो उपकेन्द्र के एक दर्जन से अधिक फीडर ठप
Bahraich News - बलहा। तेज रफ्तार आंधी और बारिश के कारण नानपारा क्षेत्र के कई बिजली फीडर ठप हो गए हैं, जिससे लगभग 40,000 उपभोक्ता अंधेरे में हैं। बिजली विभाग की टीमों ने गिरते बिजली पोल और ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने...

बलहा। तेज रफ्तार आंधी व बारिश के दौरान नानपारा इलाके के नानपारा व बंजारन टाड़ा बिजली उप केन्द्र के लगभग एक दर्जन से अधिक फीडर ठप हो गए। तमाम जगहो पर बिजली पोल, ट्रांसफार्मर धराशाई हो गए। तो कही बिजली लाइन भी टूट गई। लगभग 40 हजार उपभोक्ता अंधेरे में है। बिजली विभाग के एसडीओ राम मनोहर यादव, अवर अभियन्ता सुनील वर्मा ने भ्रमण कर लाइने दुरूस्त कर रही टीमों को जरूरी हिदायतें दी है। नानपारा बिजली उप केन्द्र के चौक प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्टेशन, तहसील, चीनी मिल, मिहीपुरवा, असवा, एग्रीकल्चर फार्म फीडर, बंजारन टाड़ा बिजली उप केन्द्र के शिवपुर, चंदेला आदि फीडर ठप हो गए। एसडीओ राम मनोहर यादव ने बताया कि तमाम इलाको में पोल व ट्रांसफार्मर गिरे है। लाइन टूटी है। बिजली महकमे की टीमे इन्हे दुरूस्त करने की कोशिश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।