Major Fraud Uncovered in CM Loan Scheme Bank Manager Arrested धोखाधड़ी में बैंक मैनेजर सहित दो गिरफ्तार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsMajor Fraud Uncovered in CM Loan Scheme Bank Manager Arrested

धोखाधड़ी में बैंक मैनेजर सहित दो गिरफ्तार

Balrampur News - कार्रवाई बलरामपुर संवाददाता। मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण में धोखाधड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 10 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी में बैंक मैनेजर सहित दो गिरफ्तार

कार्रवाई बलरामपुर संवाददाता। मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण में धोखाधड़ी कर रुपए गमन करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। धोखाधड़ी करने में बैंक मैनेजर के साथ उसकी सहयोगी भी शामिल है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना थाना रेहरा बाजार की है। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि जुवारा निवासी सुनील कुमार वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा ने बीते दिनों एसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ऋण योजना के तहत 9 लाख रुपए स्वीकृत कराए हैं। इंडियन बैंक मैनेजर व सीएसी संचालक बैंक मैनेजर सहयोगी ने धोखाधड़ी कर 99 हजार रुपए देकर शेष रुपए धोखाधड़ी कर निकल लिए हैं।

एएसपी ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच में घटना सत्य मिलने पर क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह ने आरोपी बैंक मैनेजर अयोध्या प्रसाद पुत्र शिव पूजन जौहरी निवासी मिठाई वाटिका मनिकापुर जनपद गोंडा व बैंक मैनेजर सहयोगी बृजेश कुमार सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किया। प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार दुर्गेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव लखन सिंह, समर बहादुर सिंह, प्रभात पाल व कांस्टेबल दीपक कुमार को सूचना मिली कि रेहरा बाजार के दतौली पुल के पास आरोपी मौजूद हैं। उन्होंने टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया जहां से उनको जेल रवाना कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।