New Bus Depot Construction Approved in TulsiPur Balrampur पांच एकड़ में बनेगा तुलसीपुर का बस अड्डा, तैयार हो रहा डीपीआर, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsNew Bus Depot Construction Approved in TulsiPur Balrampur

पांच एकड़ में बनेगा तुलसीपुर का बस अड्डा, तैयार हो रहा डीपीआर

Balrampur News - मिलेगी सौगात बलरामपुर, अविनाश त्रिपाठी तुलसीपुर में पांच एकड़ यानि 25 बीघे में रोडवेज बस

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 26 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
पांच एकड़ में बनेगा तुलसीपुर का बस अड्डा, तैयार हो रहा डीपीआर

मिलेगी सौगात बलरामपुर, अविनाश त्रिपाठी

तुलसीपुर में पांच एकड़ यानि 25 बीघे में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग डाक बंगले की खाली पड़ी जमीन पर रोडवेज बस अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त पाया गया है। लिहाजा उसका चिन्हांकन कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने लोक निर्माण विभाग की जमीन का अवलोकन किया है। जल्द ही आर्किटेक्ट की टीम पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में स्थित है। यह 51 शक्तिपीठों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि आदि शक्ति का वाम स्कंध यहीं पर पट सहित गिरा था। जिसके कारण यह शक्तिपीठ बनी। शक्तिपीठ के साथ साथ यह नाथ सम्प्रदाय की तपो स्थली भी है। ऐसा माना जाता है कि गुरु गोरक्षनाथ ने इसी जगह पर देवी की आराधना की थी। जिसके बाद में आस्था, श्रद्धा और विश्वास का केन्द्र माना गया। पिछले दिनों सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी शक्तिपीठ पर आकर रात्रि विश्राम किया था। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने सीएम के समक्ष इस अन्तर्राष्ट्रीय स्थल पर रोडवेज बस अड्डे निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा था। विधायक की बहुप्रतीक्षित मांग पर सीएम ने मुहर लगाते हुए जिलाधिकारी से तत्काल बस डिपो बनाने के लिए जमीन का चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था। सीएम का निर्देश मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और 38 वर्षों से लम्बित इस कार्ययोजना को परवान चढ़ाने में तेजी दिखाई। औपचारिकता के तौर पर दो जगहों पर जमीन देखी गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस की खाली पड़ी जमीन पर तुलसीपुर पर रोडवेज बस डिपो बनाने का निर्णय लिया गया। करीब पांच एकड़ यानि 25 बीघे में इस रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा।

एसडीएम की अध्यक्षता में गठित हुई टीम

बस अड्डे के निर्माण के लिए उपजिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी जिसमें लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। टीम में नायब तहसीलदार शिवेन्द्र मणि पटेल, एआरएम गोपीनाथ दीक्षित, लोनिवि प्रांतीय खण्ड के सहायक अभियंता अरुण कुमार सिंह, लेखपाल अमित तिवारी आदि शामिल थे। एसडीएम के नेतृत्व में इस टीम ने जमीन का चिन्हांकन किया। साथ ही इस बात का निर्णय लिया गया कि इसी भूमि पर तुलसीपुर में बस डिपो का निर्माण कराया जाएगा। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां दाखिल कर सकता है। फिलहाल आर्किटेक्ट टीम को बस अड्डा निर्माण सम्बंधित प्रस्ताव को तैयार कराने का निर्देश दिया गया है।

मंदिर व रेलवे स्टेशन से नजदीक होगा बस अड्डा

तुलसीपुर के उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिस जगह पर बस अड्डा बनाने के लिए जमीन को चुना गया है वह एक सर्किल प्वांइट है। बाद में फ्लाईओवर निर्माण के साथ बस अड्डे के सामने से फोरलेन सड़क निकलेगी। यहां से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर और रेलवे स्टेशन की दूरी बेहद कम होगी। इससे देवीधाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। साथ ही वर्षों पूर्व जो मांग स्थानीय लोगों की थी वह भी पूरी हो जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए बस अड्डा प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसे जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।