गुरुवार को हुई मार्ग दुर्घटना में मृतकों की संख्या पहुंची तीन
Balrampur News - जरवा तुलसीपुर मार्ग पर गुरुवार को हुई एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एक नेपाली नागरिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर...

जरवा, संवाददाता जरवा तुलसीपुर मार्ग पर गुरुवार हुई मार्ग दुर्घटना में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई है। एक नेपाली नागरिक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि दो लोगों की मौत गुरुवार देर रात जिला मेमोरियल चिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
गुरुवार को नेपाल राष्ट्र स्थित दांग जिला अन्तर्गत तुलसीपुर निवासी नौ लोग स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। जरवा तुलसीपुर मार्ग स्थित नगई मोड़ के निकट गुरुवार अपराह्न साढ़े तीन बजे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी खाई में पलट गई थी। जिसमें 65 वर्षीय प्रवीन खत्री पुत्र काशी खत्री अन्य यात्रियों के नीचे दब गए थे। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घायल 84 वर्षीय जय बहादुर पुत्र मनीराम, 38 वर्षीय युवराज पुत्र दामोदर, 35 वर्षीय कैलाशी पत्नी प्रीत बहादुर, 60 वर्षीय लालमती पत्नी प्रवीन खत्री, 50 वर्षीय नौमैत्री पत्नी मोतीराम, 80 वर्षीय धनबली पुत्र जय बहादुर को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जरवा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर जीयुत यादव ने बताया कि युवराज व धनबली की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।