Tragic Wedding Accident Five Dead in Balrampur After Truck Hits Car ट्रक ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार पहिया वाहन में सवार पांच बारातियों की मौत, सात घायल, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTragic Wedding Accident Five Dead in Balrampur After Truck Hits Car

ट्रक ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार पहिया वाहन में सवार पांच बारातियों की मौत, सात घायल

Balrampur News - बलरामपुर के वीरपुर भुलैया गांव से लौट रहे बारातियों की अर्टिगा कार को बहराइच मार्ग पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज ज़िला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 15 May 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार पहिया वाहन में सवार पांच बारातियों की मौत, सात घायल

बलरामपुर, संवाददाता। श्रावस्ती के वीरपुर भुलैया गांव से शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की अर्टिगा कार को बहराइच मार्ग पर चकवा के पास ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार 12 में से पांच की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों का उपचार ज़िला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। मरने वाले गोंडा ज़िले के रहने वाले। दुर्घटना रात दो बजे को हनी बताई गई है गोंडा ज़िले के इटियाथोक थाना के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद अर्टिगा कार से 12 लोग देर रात इटियाथोक के लिए निकले थे।

रास्ते में चकवा गांव के पास कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार चालक इलाहाबाद निवासी 26 वर्षीय अभय कुमार पुत्र सूर्यबली आर्या, धानेपुर गोंडा के 30 वर्षीय फूल बाबू पुत्र मोहन लाल, 25 वर्षीय जीवन पुत्र विनोद कुमार, आठ वर्षीय आदित्य पुत्र विनोद कुमार दोनों सगे भाई हैं व धानेपुर के रहने वाले हैं व इटियाथोक निवासी 45 वर्षीय विजय कुमार पुत्र बच्चा लाल की मौत हो गई। दुर्घटना मे अर्टिगा कार सवार धानेपुर निवासी 12 वर्षीय विकास कुमार पुत्र विनोद कुमर, बसंतपुर इटियाथोक निवासी 60 वर्षीय सीताराम, मध्यनगर निवासी चार वर्षीय महक पुत्री कौशल, धानेपुर निवासी आठ वर्षीय गोपाल पुत्र फूल बाबू, बसंतपुर निवासी 55 वर्षीय राघवराम, मध्यनगर के 35 वर्षीय किशोर कुमार व धानेपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार ज़िला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।