11-Day Ramleela Festival Begins in Tindwari with Cultural Performances बांदा में ताड़का वध लीला मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda News11-Day Ramleela Festival Begins in Tindwari with Cultural Performances

बांदा में ताड़का वध लीला मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Banda News - तिंदवारी कस्बे में 11 दिवसीय रामलीला का आयोजन शुरू हुआ। मुकुट पूजन के बाद नृत्य कलाकारों ने भक्ति भजनों से दर्शकों का मनमोह लिया। रामलीला का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। कलाकारों ने श्रीराम जन्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 4 Oct 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on
बांदा में ताड़का वध लीला मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

तिंदवारी कस्बा में 11 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत मुकुट पूजन की साथ की गई। इसके बाद नृत्य कलाकारों ने भक्ति भजनों से समां बांधा। लगातार रात्रि में प्रतिदिन विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जाएगा। रामलीला का शुभारम्भ कमेटी प्रबन्धक आनंद स्वरूप द्विवेदी एवं अध्यक्ष अनिल कुमार लखेरा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश और मुकुट पूजन के साथ रामलीला की शुरूआत की गई। हनुमान जी महाराज,भगवान शिव,रामायण का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद कलाकारों द्वारा प्रस्तुत श्रीराम जन्म,तड़का वध की लीला का मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।कमेटी के द्वारा 23 नवीन राम कार्यसेवकों को प्रवेशिका पहनाकर कमेटी की सदस्यता दिलवाई गई। इस दौरान अरविंद कुमार गुप्ता,हरवंश श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव, रितेश गुप्ता,राहुल गुप्ता,गोविंद तिवारी,शिवम द्विवेदी,कृष्णा सोनी , इशू सोनी,पुष्पेंद्र गुप्ता,शोभित कुशवाहा,चंद्रशेखर गुप्ता,राजन गुप्ता,संतोष गुप्ता,नमन गुप्ता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।