Thief Steals Gold Necklace from Woman Returning Home in Naraini टेंपों में रखा महिला के बैग से सोने का हार ले उड़े चोर, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsThief Steals Gold Necklace from Woman Returning Home in Naraini

टेंपों में रखा महिला के बैग से सोने का हार ले उड़े चोर

Banda News - नरैनी में तिलक कार्यक्रम से लौट रही महिला के बैग से चोरों ने सोने का हार उड़ा लिया। महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना नरैनी कस्बे से भवई गांव के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
टेंपों में रखा महिला के बैग से सोने का हार ले उड़े चोर

नरैनी, संवाददाता। रिश्तेदारों के घर तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद टेंपो पर बैठकर घर लौट रही महिला के बैग से सोने का हार चोरों ने उड़ा दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है। सीमावर्ती मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पहाड़ी खेड़ा निवासी शकुंतला सोनकर अपनी देवरानी के साथ नरैनी कस्बे आईं। इस दौरान वह अतर्रा मार्ग पर खड़ी आपे में ऊपर बैग रखकर बैठ गई। गाड़ी कुछ दूरी तक चलने के बाद पीड़ित शकुंतला ने बैग को नीचे उतार लिया। आशंका होने पर उसने बैग खोल कर देखा तो सोने का हार गायब था। पीड़िता ने बताया कि यह घटना नरैनी कस्बे से भवई गांव के बीच हुई है। पीड़ित महिला लौट कर कोतवाली पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली निरीक्षक को दी। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। बता दे कि बीते कई घटनाएं मुख्य चौराहे में चोरी की घटित हो चुकी है। उनको खोलने में कोतवाली पुलिस नाकामयाब साबित हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।