28 Rajab Mourning Procession in Zaidpur Commemorates Imam Hussain s Journey to Karbala 28 रजब का मातमी जुलूस निकाला गया, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki News28 Rajab Mourning Procession in Zaidpur Commemorates Imam Hussain s Journey to Karbala

28 रजब का मातमी जुलूस निकाला गया

Barabanki News - जैदपुर में 28 रजब का मातमी जुलूस निकाला गया, जो हजरत इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला के सफर की याद में था। इस अवसर पर मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना सैयद हसनैन बाकरी ने खिताब किया। जुलूस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 29 Jan 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
28 रजब का मातमी जुलूस निकाला गया

जैदपुर। हजरत इमाम हुसैन की मदीने से कर्बला के सफर की याद में 28 रजब का मातमी जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मजलिस का आयोजन कर लोगों को प्रसाद बांटा गया। कस्बा जैदपुर के मोहल्ला पचदरी से बुधवार को 28 रजब का मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस निकलने से पहले मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना सैयद हसनैन बाकरी ने खिताब किया। जुलूस में अमारी, अजावा, जुलजुनाह, डंका, महमिल, अलम सहित घुडसवार शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग मातम करते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो सें होकर कर्बला पहुंचे। जहां पर अलविदाई मजलिस को मौलान जमन हैदर जैदी ने खिताब किया। कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम के साथ कई लोगों ने स्टाल लगाकर लोगों को सबील बांटी गई। इस मौके पर काजिम सज्जाद, गुलफाम रिजवी, अली गदीर रिजवी, राना, निहाल रिजवी, हसन सज्जाद जैदी आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।