डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण
Barabanki News - बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशिक्षु आईएएस अरुण कुमार सिंह के साथ ईवीएम वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश...

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को प्रशिक्षु आईएएस व एडीएम अरुण कुमार सिंह के साथ देवा रोड स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की गाइड लाइन के अनुरूप गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ईवीएम, वीवीपैट स्ट्रांगरूम और सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम देखा और आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर नोडल अधिकारी ईवीएम एवं वीवीपैट संजय कुमार विश्वास, वेयर हाउस इंचार्ज व चकबन्दी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, आदित्य नारायण झा सहायक चकबंदी अधिकारी व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।