Missing Teacher s Bike and Shoe Found Near Sharda River Search Operation Underway सीतापुर से लापता शिक्षक की बाइक और जूते नहर किनारे मिले, कूदने की आशंका, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMissing Teacher s Bike and Shoe Found Near Sharda River Search Operation Underway

सीतापुर से लापता शिक्षक की बाइक और जूते नहर किनारे मिले, कूदने की आशंका

Barabanki News - सीतापुर के महमूदाबाद के शिक्षक नवनीत पांडे लापता हो गए हैं। उन्होंने वीडियो कॉल पर परिवार को बताया कि वह जा रहे हैं। उनकी बाइक और जूते बड्डूपुर में शारदा नहर के किनारे मिले हैं। पुलिस और एसडीआरएफ उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 27 March 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर से लापता शिक्षक की बाइक और जूते नहर किनारे मिले, कूदने की आशंका

निन्दूरा (बाराबंकी)। सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी लापता शिक्षक की बाइक और जूता बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर के किनारे मिला। बुधवार की शाम को शिक्षक ने वीडियो कॉल करके पत्नी और बच्चों से कहा था कि अब हम जा रहे। महमूदाबाद पुलिस की सूचना पर बड्डूपुर पुलिस ने बाइक और जूता बरामद किया। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम शिक्षक के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए उसकी तलाश करने में जुटी है। सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडे टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडे महमूदाबाद के एक निजी इंटर कॉलेज में शिक्षक है। उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसे लेकर उनकी पत्नी ने सात दिन पहले महमूदाबाद कोतवाली में एफआईआर करावाई थी। इसके दो दिनों बाद पांच दिन पहले शिक्षक अचानक अपनी बाइक समेत लापता हो गया। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी तो उनकी लोकेशन कभी मथुरा कभी इलाहाबाद में मिली थी। मंगलवार को उनका फोन खुला तो कॉलेज प्रबंधन मैं उनकी पत्नी को बैठकर वार्ता कराई और वापस आने के लिए कहा। नवनीत पांडे ने भी संतुष्ट होकर वापस आने की बात कही थी। बुधवार की शाम को नवनीत पांडे भगौली चौकी क्षेत्र में शारदा नहर के बीबीपुर शंकरपुर पल सिर्फ पत्नी को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने अपने बच्चों से बात करके बच्चों से बताया कि अब मैं जा रहा हूं। इसे लेकर नवनीत पांडे का परिवार परेशान हो गया और महमूदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बड्डूपुर थाने से संपर्क किया। बुधवार देर शाम बड्डूपुर पुलिस शारदा नहर पुल पर पहुंची तो देखा कि एक बाइक खड़ी है और वहीं पर जूता रखा हुआ है। बाइक की डिक्की में ही शिक्षक का पर्स भी बरामद हुआ, जिसमें रुपए रखे थे। सूचना पर बुधवार की सुबह शिक्षक नवनीत पांडे का परिवार बड्डूपुर आया बाइक और जूते की पहचान की। शिक्षक के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए बड्डूपुर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम लापता शिक्षक को नहर में खोज रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।