तेरी आंख्या का यो काजल पर एसएसपी ने लगाए ठुमके, प्रशासनिक अफसरों ने भी बांधा समां
- जनता की होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने धूम जमकर मचाई। पुलिस लाइन से लेकर अफसरों के आवास व थाना चौकी तक होली की मस्ती छाई रही।

जनता की होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने धूम जमकर मचाई। पुलिस लाइन से लेकर अफसरों के आवास व थाना चौकी तक होली की मस्ती छाई रही। डीजे और ढोल की धुन पर एसएसपी समेत सभी अफसरों ने जमकर डांस किया। एसएसपी ने जमकर ठुमके लगाए तो प्रशासनिक अफसर भी पीछे नहीं रहे। रंगों की इस होली में समा बांध दिया।
दो दिन की मुस्तैदी और होली के त्योहार के साथ जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को सुबह आठ बज से ही पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने हैट लगाकर, तेरी आंख्या का यो काजल... गाने पर जबरदस्त डांस किया। साथ ही एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी जमकर धमाल किया।
अफसरों के आवास पर जमकर हुई मस्ती
पुलिस लाइन में जमकर मस्ती के बाद सभी अफसर एक बस में भरकर डीएम रविन्द्र कुमार के आवास पर पहुंचे और वहां भी जमकर धमाल मचाया। फिर सभी ने एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश सिंह के आवास पर जाकर जमकर मस्ती की। रंगों और पानी की बौछार के बीच सभी अफसर और पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर खूब डांस किया। सभी के परिवार के सदस्य भी इस रंगारंग होली उत्सव का हिस्सा बने।