घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी
Bareily News - बिशारतगंज। घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की तहरीर दी है।

बिशारतगंज।
घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की तहरीर दी है।
गांव कंधरपुर के सादिल खान की पत्नी फरहा खान ने बताया कि उनके पति कश्मीर में आर्मी की वर्दी की सिलाई करते हैं। 21 जनवरी को वह अपने चाचा की मौत पर मोहनपुर गई थी। गुरुवार रात उन्हें फोन से सूचना दी गई कि उनके घर में चोरी हो गई। रात्रि में वह घर पहुंची तो देखा घर का ताला टूटा है और आलमारी भी खुली पड़ी है। आलमारी में रखे एक लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके हैं। नकदी व गहने सहित करीब 11 लाख की चोरी बताई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।