राज्य रेडियो अधिकारी की बेटी को मिली 124वीं रैंक
Bareily News - बरेली की देवांशी सक्सेना ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 124 वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सिटी मान्टेसरी स्कूल से हुई, फिर उन्होंने स्नातक श्रीराम...

बरेली। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के उपरान्त पुलिस के वायरलेस विभाग में कार्यरत राज्य रेडियो अधिकारी अखिलेश चन्द्र सक्सेना की बेटी देवांशी सक्सेना ने 124 वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने देवांशी के चयन पर उन्हें व उनके पिता को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। देवांशी की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सिटी मान्टेसरी स्कूल से हुई। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई श्रीराम लेडी कॉलेज दिल्ली से और परास्नातक की पढ़ाई आईआईटी अहमदाबाद से पूरी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।