Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice File Case Against Four for Assaulting Woman Returning from Court
कचहरी में हुआ था विवाद, रंजिश में महिला की कर दी पिटाई
Basti News - बस्ती में कोतवाली पुलिस ने कचहरी से लौट रही महिला शमीम बानो के साथ मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उसे कटरा मूड़घाट रोड़ पर कुछ लोगों ने रोका और मारपीट की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 01:49 PM

बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने कचहरी से लौट रही महिला की पिटाई के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में शमीम बानो निवासी कटरा निकट आईटीआई बस्ती ने बताया कि वह वाल्टरगंज जा रही थी। कटरा मूड़घाट रोड़ पर शाहिद असन, दिनेश पाल, शाकिर, आमिर निवासी गनेशपुर चौरवा ने रोककर मारपीट की। मारपीट का कारण पिछले दिनों कचहरी में हुआ विवाद रहा। मुझे बचाने आई उर्मिला चौधरी और राजमती चौधरी को भी मारापीट। पुलिस ने चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।