Tragic Bike Accident Claims Life of Sarita Devi in Basti स्पीड ब्रेकर की वजह से चली गई आंगनबाड़ी सहायिका की जान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Bike Accident Claims Life of Sarita Devi in Basti

स्पीड ब्रेकर की वजह से चली गई आंगनबाड़ी सहायिका की जान

Basti News - हरैया नगर पंचायत के बुद्ध बिहार के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरने के कारण सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान लखनऊ में उनकी मौत हो गई। सरिता देवी पैकोलिया की निवासी थीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
स्पीड ब्रेकर की वजह से चली गई आंगनबाड़ी सहायिका की जान

बस्ती। हरैया नगर पंचायत के बुद्ध बिहार के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर उछलने के कारण सरिता देवी पत्नी रामधीरज लगभग (58) निवासिनी पैकोलिया बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन इलाज के लिए और इलाज के दौरान लखनऊ स्थित अस्पताल में मौत हो गई। बताया जाता है सरिता का पुत्र अंकित बाइक पर बैठाकर हरैया ले जा रहा था। सरिता को बस से किसी काम से लखनऊ जाना था। जैसे ही स्पीड ब्रेकर के पास पहुंची और बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़ीं और सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में हरैया ले गए। प्राथमिक इलाज के दौरान हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में उपचार के दौरान सुबह करीब सात बजे मौत हो गई। शव को परिजन गांव ले आए। सरिता देवी ग्राम पंचायत पैकोलिया विकास खंड गौर में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।