Bhim Army workers created ruckus Aligarh removed toll barrier and took out vehicle scuffle with staff cctv footage viral यूपी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का उत्पात, टोल का बैरियर हटाकर निकाली गाड़ियां, स्टाफ से की हाथापाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhim Army workers created ruckus Aligarh removed toll barrier and took out vehicle scuffle with staff cctv footage viral

यूपी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का उत्पात, टोल का बैरियर हटाकर निकाली गाड़ियां, स्टाफ से की हाथापाई

  • अलीगढ़ में दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े उत्पात मचाया। जबरन बूम बैरियर को हटाते हुए उसे तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद बिना टोल दिए कई गाड़ियां निकालीं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गभाना (अलीगढ़)Thu, 17 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का उत्पात, टोल का बैरियर हटाकर निकाली गाड़ियां, स्टाफ से की हाथापाई

यूपी के अलीगढ़ में दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े उत्पात मचाया। जबरन बूम बैरियर को हटाते हुए उसे तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद बिना टोल दिए कई गाड़ियां निकालीं। रोकने पर स्टाफ से अभद्रता व हाथापाई कर दी। आरोप है कि महिला कर्मियों से खींचतान और छेड़छाड़ की गई। इसके बाद गाड़ियां निकालकर ले गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। देर शाम मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था।

गभाना टोल प्लाजा के मैनेजर सुमित सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तीन-चार कार्यकर्ता टोल पर आए थे। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि कुछ देर में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं। उनकी गाड़ी को निकलवा दिया जाए। मैनेजर ने व्यावहारिक रूप से सम्मान की खातिर गाड़ियां निकालने को कह दिया। साढ़े 11 बजे लेन नंबर एक से कुछ गाड़ियां आईं। इनमें से कुछ लोग उतरे और बूम बैरियर को तोड़ते हुए गाड़ियां निकालने लगे। तीन-चार गाड़ी जबरन निकाल लीं। इसी बीच स्टाफ ने उन्हें रोकते हुए विरोध किया।

इस पर तीन-चार लोग आए और अभद्रता शुरू कर दी। महिला कर्मियों से गालीगलौज और छेड़छाड़ की। अन्य स्टाफ से हाथापाई करते हुए संगठन की धमकी दी। इसी बीच 50-60 लोग बार-बार हमलावर होने लगे। मैनेजर ने बात करनी चाही तो धक्कामुक्की करते हुए उन्हें हटा दिया। फिर 10-15 गाड़ियां जबरन निकाल लीं। इससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के राजस्व को हानि हुई है। मामले में मैनेजर की ओर से तहरीर दी गई है।

सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया, टोल प्लाजा पर जबरन गाड़ियां निकालने का मामला सामने आया है। मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जो भी आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जा रही है।