big network middlemen involved taking loans for government schemes CBI found many evidences three arrested सरकारी योजनाओं के लिए लोन लेने में बिचौलियों का बड़ा नेटवर्क, CBI को कई साक्ष्य मिले, तीन गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़big network middlemen involved taking loans for government schemes CBI found many evidences three arrested

सरकारी योजनाओं के लिए लोन लेने में बिचौलियों का बड़ा नेटवर्क, CBI को कई साक्ष्य मिले, तीन गिरफ्तार

  • सरकारी योजनाओं के तहत रोजगार के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए आवेदकों को बिचौलियों की मदद लेनी पड़ रही है। बिचौलिए के नेटवर्क के आगे किसी की नहीं चल रही है। छोटे जिलों के बैंकों में तो इन बिचौलियों का बोलबाला है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताMon, 3 March 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी योजनाओं के लिए लोन लेने में बिचौलियों का बड़ा नेटवर्क, CBI को कई साक्ष्य मिले, तीन गिरफ्तार

सरकारी योजनाओं के तहत रोजगार के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए आवेदकों को बिचौलियों की मदद लेनी पड़ रही है। बिचौलिए के नेटवर्क के आगे किसी की नहीं चल रही है। छोटे जिलों के बैंकों में तो इन बिचौलियों का बोलबाला है। बैंक में आवेदन होते ही बिचौलियों का यह गिरोह सक्रिय हो जाता है और आवेदक से सम्पर्क करने लगता है।

यह खुलासा सीबीआई के हत्थे चढ़े बैंक अफसरों व बिचौलियों से पूछताछ में हुआ है। दावा किया जा रहा है कि सीबीआई के रडार पर ऐसे कई बिचौलिए हैं, जिनकी गिरफ्तारी कुछ साक्ष्य हाथ लगते ही कर ली जाएगी। सीबीआई ने जब पिछले महीने बहराइच में एक किसान को सरकारी योजना के तहत ऋण देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आर्यावर्त बैंक के मैनेजर प्रिंस गुप्ता और बिचौलिए को पकड़ा तो इस नेटवर्क का खुलासा हुआ था।

इस दौरान सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच लखनऊ ने इन दोनों से लम्बी पूछताछ की। दोनों ने कुबूला कि वह लोग कई आवेदकों के सम्पर्क में थे। बिचौलिया आवेदक से सम्पर्क करता था, फिर डील तय होती थी और उसके बाद ही रिश्वत वसूल ली जाती थी। इन दोनों से ही गिरोह के कई बिचौलियों के बारे में पता चला।

छोटे जिलों में ज्यादा सक्रिय हैं बिचौलिए

पूछताछ में साफ हुआ कि हरदोई, शाहजहांपुर, देवरिया, उन्नाव, लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ के कुछ इलाकों में ये गिरोह ज्यादा सक्रिय है। गिरफ्तार बिचौलिए ने पुलिस को बताया कि इन छोटे जिलों समेत कई जगह उनका नेटवर्क फैला हुआ है। ये लोग ऋण धनराशि के आधार पर कमीशन तय करते हैं। सीबीआई ने इन दो गिरफ्तारी के बाद पड़ताल तेज कर दी थी। इसी बीच दो और शिकायतों पर सीबीआई ने कार्रवाई कर एक बैंक मैनेजर व क्रेडिट अधिकारी को भी गिरफ्तार किया।

ये हुई एक महीने में गिरफ्तारी

  • गाजीपुर में बैंक ऑफ बड़ोदा की कासिमाबाद शाखा से 1.95 लाख रुपये का मुद्रा लोन देने के लिए रिश्वत मांगने वाले बिचौलिए रवीन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया
  • बहराइच में किसान को सरकारी योजना के तहत ऋण देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले आर्यावर्त बैंक के मैनेजर प्रिंस गुप्ता और बिचौलिए को पकड़ा
  • हरदोई में बैंक ऑफ इंडिया की शाहाबाद शाखा के क्रेडिट अधिकारी शोभित श्रीवास्तव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।