काम सामग्री मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जताया रोष
Bijnor News - बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए खाद्य सामग्री की कमी पर विरोध जताया। उनका कहना है कि उन्हें मानक से आधी सामग्री भी नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें वितरण के समय...

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वितरित किए जाने वाले खाद्य सामग्री की मात्रा मानक से कम मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बुधवार को रोष जताया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि उनको मानक आधे से भी कम सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि जब वह क्षेत्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित करने जाती हैं तो उन्हें उनके गुस्से का सामना करना पड़ता है। स्योहारा नगरिया क्षेत्र में 30 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 60 से लेकर 130 तक बच्चे हैं। इसी प्रकार गर्भवती धात्री महिलाओं की संख्या भी अधिक है। ऐप पर संशोधन नहीं होने से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में सुपरवाइजर अतिरिक्त चार्ज सीडीपीओ पुष्पा देवी का कहना है कि जितनी सामग्री ऊपर से आती है। उसका वितरण कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।