कुत्तों के हमले में मासूम गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर
Bijnor News - अफजलगढ़ में एक पांच वर्षीय बच्चा प्रयास, परिजनों के साथ खेत जा रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर...

परिजनों के साथ खेत पर जा रहे मासूम पर कुत्तों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गुरुवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव झाड़पुरा निवासी राम सिंह के पांच वर्षीय पुत्र प्रयास अन्य परिजनों के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में दर्जनभर कुत्तों का झुण्ड हमलावर हो गया। कुत्तों ने प्रयास पर हमला बोल दिया। परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तथा कुत्तों को खदेडा। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने पुत्र को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
तीन महीने में कुत्ते, बिल्ली, बंदरों का 400 पर हमला
अफजलगढ़। ग्रामीण इलाकों में कुत्ते, बिल्ली तथा बंदरों की लगातार बढ़ रही सक्रियता चिंता का सबब बनी हुई है। कुत्ते, बिल्ली तथा बंदरों के हमलों बेतहाशा इजाफा हो रहा है। कुत्ते तथा बंदरों के लगातार बढ़ रहे हमलों को लेकर लोग खासे भयभीत और परेशान हैं। अफजलगढ़ सीएचसी में मौजूद आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 की शुरूआत से अब तक बीते करीब तीन महीनों के भीतर कुत्ते 250, बंदर 100 तथा बिल्ली 50 लोगों पर हमला कर चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।