Demand for Advocate Chambers in Dhampur Lawyers Protest Against SDM s Demolition अधिवक्ता समस्या को लेकर विधायक से मिले, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDemand for Advocate Chambers in Dhampur Lawyers Protest Against SDM s Demolition

अधिवक्ता समस्या को लेकर विधायक से मिले

Bijnor News - धामपुर में अधिवक्ताओं ने विधायक अशोक कुमार राणा से मिलकर अधिवक्ता चैंबर के निर्माण की मांग की। आरोप है कि एसडीएम ने गांव नौरंगाबाद में न्यायालय के सामने चैंबर को ध्वस्त कर दिया। विधायक ने मामले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 30 March 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता समस्या को लेकर विधायक से मिले

धामपुर। क्षेत्रीय बार एसोसिएशन धामपुर के अधिवक्ता चैंबर निर्माण की मांग को लेकर अध्यक्ष आरके आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में विधायक अशोक कुमार राणा से मिले। आरोप लगाया कि एसडीएम ने गांव नौरंगाबाद स्थित ग्रामीण न्यायालय के सामने लगे अधिवक्ताओं के चेंबर को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। उन्होंने विधायक से मामले के स्थाई समाधान की मांग की। विधायक ने मामले को डीएम के संज्ञान में करते हुए अधिवक्ताओं की समस्या का निराकरण करने की सिफारिश की। अधिवक्ताओं ने इसके बाद एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं की समस्या के समाधान की मांग की। प्रदर्शन में सुनील कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, आयुष कुमार मीडिया प्रभारी, दिनेश कुमार सैनी प्रवक्ता, अलीखान महासचिव, शुभम चौहान, संयुक्त सचिव, शाहबाज अहमद कनिष्क उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार, कुशाग्र अग्रवाल, कुणाल गांधी, तुषार चौहान, सुमित सिसोदिया रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।