District Judge and Officials Inspect Bijnor Jail Facilities and Security अधिकारियों ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Judge and Officials Inspect Bijnor Jail Facilities and Security

अधिकारियों ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Bijnor News - बिजनौर में जिला न्यायाधीश मदनपाल सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीजेएम नरेन्द्र सिंह और एसपी अभिषेक झा ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रसोई और अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 26 March 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बिजनौर। जिला न्यायाधीश, डीएम, सीजेएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियो को मिलने वाली सुविधाओं को चेक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को जिला न्यायधीश मदनपाल सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीजेएम नरेन्द्र सिंह व एसपी अभिषेक झा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिला जेल में बंद बंदियों से समस्याओं का जाना। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरक, सफाई व्यवस्था, रसोई, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने महिला बंदियों व अस्पताल मंे भर्ती बंदियों से वार्ता की तथा उनके मुकदमों के बारे में पूछा। अधिकारियों ने जेल अधीक्षक से ई-मुलाकात के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव, जेलर रविन्द्रनाथ सिंह सहित स्टाफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।